सेफट्रीयाजोन इंजेक्शन – Ceftriaxone injection
Generic Name
Ceftriaxone injection का उपयोग | खुराक | दुष्प्रभाव | सावधानियां | कीमत | दूसरे ब्रांड
(Ceftriaxone injection) सेफट्रीयाजोन एक एंटीबायोटिक है। जो सेफालोसपोरिन (cephalosporin) समुह का एक सदस्य है। यह मुख्यतः बैक्टीरिया से उत्पन्न सभी तरह के संक्रमण पर काम करता है। सेफट्रीयाजोन हमारे शरीर में बीमारी उत्पन्न करने वाले बैक्टीरिया को कम करता है, तथा खत्म करता है। सेफट्रीयाजोन एक से अधिक बैक्टीरियल संक्रमण में इस्तमाल की जाने बाली एक इंजेक्शन है। यह इंजेक्शन गंभीर बीमारियों के साथ-साथ सर्जरी (Surgery), मेनिनजाइटिस (Meningitis), यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन (UTI) आदि बिमारियों में सफलता पुर्बक इस्तेमाल किया जाता है।
सेफट्रीयाजोन का उपयोग : Uses of ceftriaxone Injection.
सेफट्रीयाजोन एक एंटीबायोटिक है। जो केवल बैक्टीरियल संक्रमण को कम करता है और खत्म करता है। यह किसी भी तरह के वायरल संक्रमण या फंगल संक्रमण को खत्म नहीं कर पाता है तो आइए जानते हैं।सेफट्रीयाजोन (Ceftriaxone injection) कौन-कौन से बैक्टीरियल संक्रमण को कम करता है और खत्म करता है।
- मूत्र मार्ग का संक्रमण (Urinary Track Infection)
मूत्रमार्ग के संक्रमण मुख्यतः ई-कोलाई (E coli), Pseudomonas Aeruginosa आदि बैक्टीरियल के कारण उत्पन्न होती है। जिसके कारण मूत्र मार्ग में जलन, जल्दी जल्दी पेशाब का लगना आदि परेशानियां उत्पन्न होती है। इस संक्रमण में सेफट्रीयाजोन (Ceftriaxone injection) का इस्तेमाल किया जाता है।
- निमोनिया (Pneumonia)
निमोनिया मुख्यतः स्ट्रैप्टॉकोक्कस निमोनिया (Streptococcus Pneumonia) और हिमोफिलस इनफ्लुएंजा (Haemophilus Influenzae) नामक बैक्टीरिया के कारण उत्पन्न होता है। जिसे सामान्यता फेफड़े का संक्रमण भी कहा जाता है। निमोनिया को खत्म करने के लिए सेफट्रीयाजोन इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है।
ब्रोंकाइटिस (Bronchitis)
उग्र खाँसी की समस्या को ब्रोंकाइटिस खा जाता है।
- मेनिनजाइटिस (Bacterial meningitis)
मेनिनजाइटिस होने का मुख्य कारण स्ट्रैप्टॉकोक्कस निमोनिया (Streptococcus pneumonia) या नाइजीरिया मेनिनजाइटिडिस (Nigeria meningitis) को माना जाता है। इसे एक तरह से दिमागी बुखार भी कहा जाता है मेनिनजाइटिस को खत्म करने के लिए सेफट्रीयाजोन इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है।
- सेप्टीसीमिया (Septicemia)
Staphylococci and Staphylococcus नामक बैक्टीरिया के कारण खून में जो संक्रमण पैदा होता है उसे सेप्टीसीमिया कहते हैं। सेप्टीसीमिया को खत्म करने के लिए सेफट्रीयाजोन इंजेक्शन (Ceftriaxone injection) का इस्तेमाल किया जाता है।
- गोनोकोकल संक्रमण (Gonococcal Infection)
यह मुख्यतः सेक्स संबंधों के कारण फैला हुआ संक्रमण है। जो नाइजीरिया गोनॉरिया नामक बैक्टीरिया से उत्पन्न होती है इस संक्रमण को खत्म करने के लिए सेफट्रीयाजोन इंजेक्शन (Ceftriaxone injection) का इस्तेमाल किया जाता है।
- त्वचा संबंधित संक्रमण (Skin and Soft tissue Infections or SSTI)
त्वचा संबंधित संक्रमण एक से अधिक तरह के होते हैं। जिसमें सेल्यूलाइटिस, उंड संक्रमण आदि मौजूद है। त्वचा संबंधित कुछ संक्रमणो को खत्म करने के लिए सेफट्रीयाजोन इंजेक्शन (Ceftriaxone injection) का इस्तेमाल किया जाता है।
सेफट्रीयाजोन इंजेक्शन की खुराक : Doages of Ceftriaxone injection
सेफट्रीयाजोन इंजेक्शन (Ceftriaxone injection) का इस्तेमाल सभी बीमारियों में अलग-अलग खुराक में की जाती है। यह इंजेक्शन आज के समय में सभी डॉक्टरों के द्वारा अधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जाने वाला इंजेक्शन बन गया है। नीचे सेफट्रीयाजोन की एक अनुमानित खुराक दी गई है। लेकिन इस इंजेक्शन का इस्तेमाल प्रशिक्षित डॉक्टर के सलाह के अनुसार करें।
व्यासको में सेफट्रीयाजोन इंजेक्शन की खुराक : Dosage of Ceftriaxone injection in Adult
व्यासको में (In adult) | अनुमानित खुराक |
Meningitis, Bronchitis, Pneumonia, Skin and Soft Tissue Infection, Urinary Tract Infection etc. | सेफट्रीयाजोन 1 ग्राम (ceftriaxone injection 1gm) दिन में दो बार 4 से 14 दिनों के लिए (डॉक्टर सलाह से) |
बच्चों में सेफट्रीयाजोन इंजेक्शन की खुराक : Dosage of Ceftriaxone injection in Children
बच्चों में (In children) | अनुमानित खुराक |
Bronchitis, Pneumonia and Otitis media etc | Ceftriaxone Injection 50 to 75 mg/kg in divided doge (डॉक्टर सलाह से) |
सभी दवाइयों की खुराक बीमारी की जटिलता और व्यक्ति के उम्र तथा वजन पर निर्भर करता है अगर बीमारी की जटिलता ज्यादा होगी तो दवाइयों की खुराक को भी बढ़ाया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति का वजन ज्यादा होता है उस संदर्भ में भी दवाइयों की खुराक को बढ़ाया जा सकता है। कभी-कभी बीमारियों की जटिलता और व्यक्ति के वजन को देखते हुए दवाइयों की खुराक को दोगुना करना पड़ सकता है। इसके लिए जरूरी है कि दवाइयों के संपूर्ण खुराक को जानने के लिए आप अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
सेफट्रीयाजोन इंजेक्शन से होने वाले दुष्प्रभाव : Ceftriaxone injection side effect in Hindi
सेफट्रीयाजोन इंजेक्शंस के कभी-कभी गंभीर दुष्प्रभाव देखे गए हैं। सेफट्रीयाजोन इंजेक्शन का इस्तेमाल आप डॉक्टर के निगरानी में करें तो बेहतर होगा। अगर फिर भी सेफट्रीयाजोन इंजेक्शन से किसी तरह का दुष्प्रभाव अपमें दिखे तो आप तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
सामान्य दुष्प्रभाव : Common side effects
- उल्टी होना (Vomiting)
- दस्त होना (Mild Diarrhea)
- त्वचा में खुजली होना (Skin rashes)
- चक्कर आना (Dizziness)
गंभीर दुष्प्रभाव (Severe Side-Effects)
- गंभीर पेट दर्द (Severe stomach pain)
- कमजोरी होना (Body weakness)
- त्वचा का पीला पड़ना (Yellowish skin)
- मूत्र का रंग बदलना (Dark coloured urine)
- मूत्र में खून आना (Blood in your urine)
- बुखार आना (Fever cold and child)
सावधानियां : Precaution
- सेफट्रीयाजोन इंजेक्शन का इस्तेमाल मांस में (in muscles IM) या नसों में (in vain IV) डॉक्टर सलाह के अनुसार करवानी चाहिए।
- डॉक्टरों के द्वारा लिखी गई खुराक का ही इस्तेमाल करें। इस इंजेक्शन की अधिक मात्रा या कम मात्रा आपको नुकसान पहुंचा सकती है।
- नए जन्मे बच्चे अगर जौंडिस से ग्रसित हैं। तो उन पर इस इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- डिस्टिल्ड वाटर को इंजेक्शन में मिलाते समय हमेशा ध्यान रखना चाहिए अगर इंजेक्शन का रन अधिक गहरा हो जाए तो उस इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- इंजेक्शन लेते समय हमेशा डिस्पोजल इंजेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए।
सेफट्रीयाजोन की कीमत : Price of ceftriaxone injection
ceftriaxone injection | 56.67 for 1 vil |
सेफट्रीयाजोन इंजेक्शन के दूसरे ब्रांड : Substitute of Ceftriaxone injection
दूसरे ब्रांड का नाम | कंपनी का नाम |
Cefxi inj. | Medley |
D-Cef | DWD |
Keftra inj. | Ipca |
Mahacef inj. | Mankind Pharma. |
Monocef inj. | Aristo |
Monozone inj. | Biochem |
Odicef inj. | Galpha Lab. |
Oframax inj. | Ranbaxy |
Pancef inj. | Aglowmed |
Powercef inj. | Wockhardt |
Taxone inj. | Mapra |
Cefaxone inj. | Lupin |
Cadiceft inj. | Zydus Cadila |
Xone inj. | Alkem |
ये भी जाने :
0 Comments